रिपोर्ट --नदीम परवेज़
धारचूला .... धारचूला व्यापार संघ द्वारा बीएसएनएल के एक सप्ताह से खराब नेटवर्क के सुधारें नहीं जाने पर *बीएसएनल के जीएम का पुतला फूंका गया* पूर्व में व्यापार संघ धारचूला द्वारा प्रशासन को चेताया गया था कि एक हफ्ते में अगर धारचूला को नेट / ओर लैण्ड लाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई तो व्यापार संघ धारचूला सामूहिक रूप से *जीएम ,बीएसएनल* का पुतला दहन करेगा जिसकी एवज में आज गांधी चौक धारचूला मैं पुतला दहन किया गया ।
बीएसएनएल की लाइन एक सप्ताह से कटी है ।
बैंकों में काम नहीं हो रहे हैं लोगों की परेशानी चल रही है इसको देख कर व्यपार संघ धारचूला ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया और गांधी चोक में पुतला फुंका ओर कहा कि एक हफ्ते बाद धारचूला का पुरा
बाजार भी बन्द किया जायेगा ।अगर बीएसएनएल नहीं सुधरी तो आगे बडा आन्दोलन होगा ।
व्यापार संघ पदाधिकारियों में नवीन खर्कवाल प्रकाश गुन्जीयाल जाकिर हुसैन आजम अहमद अश्विनी आदी शामिल रहै ।
बाइट -- भुपेंद्र थापा अध्यक्ष व्यापार संघ धारचूला


