युवा कांग्रेस ने की एसएसपी से शिस्टाचार भेंट

Uk live
0

 

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 



टिहरी... बुधबार को टिहरी युवा कांग्रेस ने  नवयुक्त एसएसपी दिप्ति भट्ट  से शिस्टाचार भेंट की और एसएसपी दीप्ती भट्ट जी जो एक युवा अधिकारी हैं उन्होंने युवाओं को आस्वस्त करवाया की युवाओं को साथ ले कर टिहरी में शान्ति का माहौल बनाने में पूरा सहयोग किया जाएगा । 

जिलाध्यक्ष  कपिल जोशी ने अपनी विधानसभा प्रतापनगर में बढ़ रही युवाओं में नसे की लत और गावं गावं में बिकती शराब  पर प्रतिबंध  लगाने का आग्रह किया जहा एसएसपी टिहरी ने कपिल जोशी को आस्वस्त कराया ।
 युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने नई टिहरी शहर में दिन प्रति दिन युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर और शहर में गश्त को बढ़ाने को लेकर आग्रह किया जहां एसएसपी टिहरी ने नवीन सेमवाल को भी अस्वस्त कराया कि शहर में गश्त को सुचारू कराया जाएगा. 
सिस्टमण्डल में युवा कांग्रेस के जिलासचिव शाद हसन, विवेक गुसाईं , प्रदीप सकलांनी,जुऐद आदि  युवा उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top