रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.... जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के दूरस्थ हटवाड़ी गांव में गुरुवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब गांव के ऊपरी पहाड़ी से अचानक बर्फ के कारण गदेरे में भूस्खलन होने के साथ करीब 10 भवन क्षतिग्रस्त हो गए। तो वहीं एक महिला पत्थर लगने के कारण घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए मोरी अस्पताल भेजा गया। साथ ही राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर 4 परिवारों को सरकारी स्कूल में शिफ्ट कर दिया है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मोरी तहसील के सुदूरवर्ती गांव में बर्फ के कारण एक गदेरे में करीब 700 मीटर की ऊंचाई से भूस्खलन होने के कारण 10 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसमें 2 परिवारों के भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही 4 परिवारों को सरकारी विद्यालय में शिफ्ट कर दिया है। घटना में एक ग्रामीण महिला को भी चोट आई है। जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।
(वीडियो देखें )
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मोरी तहसीलदार ने सेटेलाइट फ़ोन से दी सूचना में बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर बचाव और राहत कार्य कर रही है। साथ ही टीम मौके पर राहत बचाव अभियान जारी है।