टिहरी पुलिस बनी देवदूत, बचाई दो ब्यक्तियो की जान

Uk live
0

 टिहरी पुलिस बनी देवदूत, बचाई दो ब्यक्तियो की जान 

Team uklive 



    टिहरी...  आज दिनांक 03.01.2021 को थाना मुनिकीरेती पर सूचना प्राप्त हुई कि जानकी पुल के समीप घाट पर रूपा फ़ार्म गुमानिवाला से कुछ व्यक्ति अंत्येष्टि के लिए घाट पर आये थे, जिनमें से 02 व्यक्ति नहाने के लिए टापू पर चले गये  देखते ही देखते गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा।
        सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस, जल पुलिस व आपदा राहत दल के कर्मचारियों के द्वारा राफ्ट के  माध्यम से 02 व्यक्तियो को सकुशल रेस्क्यू किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:-
----------------------- 
1. राजेंद्र कुमार पुत्र श्री चमन लाल उम्र
   50 वर्ष रूषा फ़ार्म  गुमानिवाला देहरादून 
 2.सोहन लाल पुत्र श्री पन्ना लाल उम्र  48 रूषा फ़ार्म गुमानिवाला देहरादून।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top