रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
प्रतापनगर.... बुधबार को वॉलीबुड फ़िल्मके गाने की सूटिंग प्रतापनगर के चांटी - डोबरा सहित अन्य जगहों पर की गई. फ़िल्म में स्थानीय परशुराम नौटियाल
ने भी अभिनय किया.
शूटिंग देखने के लिए आसपास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुल पर पहली बार बॉलीवुड के स्टार अध्ययन सुमन, विजय भाटिया, देवेश शर्मा को देखने एवं ऑटोग्राफ लेने के लिए सभी ग्रामवासी बेचैन दिखे कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने कहा जिस तरह से यह फिल्म प्रोडक्शन की जा रही है उससे लगता है उत्तराखंड और टिहरी का भविष्य बहुत ही आगे जाएगा.
बॉलीवुड स्टार अध्ययन सुमन टिहरी की खूबसूरती के दीवाने हो गए उन्होंने लेक व्यू कैंप में गढ़वाली स्टाइल में तोर की दाल , झंगोरा की खीर, काफली, इत्यादि का आनंद लिया एवं रात्रि लेकव्यू में ही रुकने की बात कही.