सतपुली में बयालीस किलो गांजा के साथ दो धरे

Uk live
0

 सतपुली में बयालीस किलो गांजा के साथ दो धरे 


  रिपोर्ट.... भगवान सिंह सतपुली



  पौड़ी...  जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली  थाना सतपुली के अन्तर्गत सुबह लगभग छ बजकर तीस मिनट पर थाना मोड़ पर थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल के नेतृत्व में चल रही चैकिंग के दौरान दो लोगो को बयालीस किलो गांजे के साथ पकड़ा ।

थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल ने बताया कि आज सुबह लगभग छ बजकर तीस मिनट पर उफरेखाल थलीसैण से आ रही मारुति वेगन आर में बयालीस किलो गांजा के साथ मुनेस कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी नसीरपुर बनवारी थाना धामपुर बिजनोर व

देवराज पुत्र हरपाल निवासी सरगना थाना धामपुर को पकड़ा गया साथ ही दोनों के पास एक लाख सत्ततर हजार सात सौ साठ रुपये नगद भी बरामद किये गए । 

दोनों अभियुक्त के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल, कांस्टेबल कांस्टेबल मनोज कुमार, सूरवीर सिंह, महेन्द्र कन्याल रहे . 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top