रिपोर्ट... भगवान सिंह
कर्णप्रयाग... ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चटवापीपल में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त , वाहन में सवार तीन लोगों को लगी चोटें , पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलों को रेस्क्यू कर अस्प्ताल भेजा , वाहन में सवार तीनो लोग आईटीबीपी गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे । तीनो की हालत सामान्य बताई जा रही है ।