रिपोर्ट... भगवान सिंह
कीर्तिनगर... जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के सुबह 6:00 बजे जियलगढ़ गांव पर एक मोबाइल के टावर पर अचानक लगी आग स्थानी महिलाओं ने टावर के कर्मचारियों को बता दिया है आग का पता नहीं चला किस कारणों से लगी परंतु एक बड़ा हादसा हो सकता था और वही स्थानीय लोगों का कहना है की हमें तो डर लग रहा है की कहीं बड़ा हादसा ना हो जाए हालांकि आग पर काबू पाया गया परंतु यह जब इस बारे में कर्मचारी से पूछा गया उन्होंने कहा जांच का विषय है किन कारणों से आग लगी.