शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली मे जिओ 4G इंटरनेट सुविधा का हुआ उदघाटन

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 



 गजा...  शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में दिनांक 8 जनवरी 2021 को जिओ 4G इंटरनेट सुविधा का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल माननीय काबीना मंत्री कृषि विभाग व विधायक नरेंद्र नगर थे । महाविद्यालय में मुख्य अतिथि का स्वागत  ढोल दमाऊ व पुष्प वर्षा से हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत  गान प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने पौधा व शाल भेंट कर  मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।माननीय श्री सुबोध उनियाल जी ने डिजिटल रूप से रिबन काटकर जिओ 4जी इंटरनेट सुविधा का उद्घाटन किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। प्रोफ़ेसर श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय को एक कंप्यूटर में 4G इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है ।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा उसका विस्तार इथरनेट द्वारा एक कक्षा,  पुस्तकालय व कार्यालय में कर दिया गया है । यह सुविधा मुख्यतः ऑनलाइन कक्षाओं हेतु प्रदान की गई है। छात्र- छात्राओं में 4G इंटरनेट को लेकर बहुत उत्साह है।  प्राचार्य प्रोफेसर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि माननीय श्री सुबोध उनियाल जी के सम्मुख महाविद्यालय की आवश्यकताओं को रखते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु कंप्यूटर प्रयोगशाला की मांग रखी। साथ ही महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम की साज सज्जा व इनवर्टर की मांग रखी ।काबीना मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने अपने उद्बोधन में कृषि व पशुपालन क्षेत्र से जुड़े रोजगार के अवसरों  व सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।माननीय मंत्री जी ने महाविद्यालय को कम्प्यूटर प्रयोगशाला हेतु पांच कम्प्यूटर, संबंधित फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक पोडियम व स्मार्ट कक्ष की साज सज्जा हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री बीर सिंह रावत ने महाविद्यालय व क्षेत्र के विकास के  लिए मंत्री जी का आभार जताया। अंत में प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन डाॅ विवेकानन्द भट्ट ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती किरण बिजल्वाण, श्री ईश्वरी बिजल्वाण, तहसीलदार गजा श्री उनियाल जी, उप राजस्व निरीक्षक श्री प्रवीण जेठुरी,  श्री बी एस कैंतूरा,  प्राध्यापक प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह,  डॉ0 राम भरोसे, डॉ0 विवेकानंद भट्ट, डॉ0 मुकेश सेमवाल, डॉ0 वंदना सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, श्री नरेंद्र बिजल्वाण, श्रीमती सुनीता,  श्री नरेश,  श्री मूर्ति लाल,  श्री राजेंद्र बिजल्वाण इत्यादि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top