जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने किया घंटाकर्ण सौर पेयजल पम्पिंग योजना का लोकार्पण

Uk live
0

 जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने किया घंटाकर्ण सौर पेयजल पम्पिंग योजना का लोकार्पण 

रिपोर्ट... यशपाल सजवाण 


चम्बा.... घण्टाकर्ण धाम घँडियाल डण्डा में जिलापंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण ने घण्टाकर्ण सौर पेयजल पम्पिंग योजना का  लोकार्पण किया।इस योजना के शुरू होने से मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्विली पट्टी के घँडियाल डण्डा स्थित घण्टाकर्ण धाम मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु घण्टाकर्ण देवता के दर्शन के लिए पहुचते है। समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थिति इस मंदिर में  चार किमी की पैदल चढ़ाई  है।वर्षों से श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे।टिहरी जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं जिलापंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने मंदिर में सौलर पम्पिंग द्वारा पानी पहुँचाने के लिए घण्टाकर्ण सौलर पम्पिंग पेयजल योजना का प्रस्ताव रखा।इस योजना के बनने में दो माह का समय लगा।शुक्रवार को नये साल पर जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं रघुवीर सजवाण ने  संयुक्त रूप से पेयजल योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि पानी को दो किमी नीचे स्थित कखरयाली पानी स्त्रोत से मंदिर तक पहुँचाना चुनौती पूर्ण रहा।योजना पर कार्य करने वाली टीम ने दिन रात मेहनत कर पानी पहुँचाने में सफलता प्राप्त की।कहा कि इस योजना पर मात्र 20 लाख रु खर्च हुआ है।जिसमे पानी को दो सौर पम्प के माध्यम से दो टैंको में पम्प कर मन्दिर तक पहुँचाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस योजना के बनने से नरेंद्र नगर, चम्बा, घनसाली, प्रतापनगर ब्लॉकों एवं देश विदेश से मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिलापंचायत क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए उन्होंने इसप्रकार की छोटी छोटी योजनाये बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर धाम में पहुँचे एक हजार श्रद्धालुओं ने घण्टाकर्ण के दर्शन किया।इस मौके पर विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल सिंह सजवाण, मन्दिर समिती के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वण, शिवप्रसाद विजल्वाण, कुँवर सिंह रावत, मान सिंह चौहान, अमित सजवाण, ईश्वरी विजलवण, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top