गजब : उत्तरकाशी में 6 माह व 3 साल के बच्चे पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
जेजे एक्ट उल्लंघन )
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के न्यूखालसी गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है ၊
 डुडा तहसील में जो सूची तैयार की गई है उसमे 6 महीने व 3 साल के बच्चे पर लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात की गई है၊

मामला जब सामने आया तो सेक्टर मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र के इन लोगों की एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें 51 लोगों के खिलाफ मुकदमें की संस्तुति की गई थी। इस सूची में तीन साल और 6 माह के दो बच्चों के नाम भी शामिल थे। 

मामले में जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गिरीश राणा को सस्पेंड कर दिया।

वहीं प्रदेश जिलापंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा है कि यह मामला जे जे एक्ट का  उलंघन  है.

 इसमें गृह मंत्रालय औऱ बाल अधिकार संरक्षण आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को तो सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जिनकी निगरानी में लिस्ट तैयार की गई है.
उन्हें इस में क्यों बचाया गया. उनका साथ इशारा है कि मामले में एसडीएम को बचाया जा रहा है..

कुल मिलाकर देखा जाय तो कोराना जैसी महामारी में भी अधिकारी व कर्मचारी किस तरह लापरवाही बरत रहे हैं इसका अंदाजा आप इस मामले से लगा सकते हैं ၊

                  डॉ० आशीष चौहान जिलाधिकारी उत्तरकाशी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top