उत्तरकाशी
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने नगर पालिका व नगर पंचायतों के कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, डोर टू डोर कूड़ा सैगरीकेशन, पालिथीन, व स्वच्छता आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंने समस्त ईओ को जनपद में व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देष दिए। कहा कि ज्ञानसू नाले के साथ ही तांबाखाणी सुंरग आदि के आस-पास के क्षेत्र की नियमित साफ सफाई व्यवस्था की जाए तथा एकत्र कूड़े का सैगरीकेशन कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पालिथीन का कतई भी प्रयोग न हो इस हेतु संबंधित नगर पालिका समय-समय पर छापेमारी अभियान चलायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा सीजन में यात्रा मार्गो में स्थाई शौचालय का निर्माण कार्य हो रहें है इस हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। ताकि यात्रा सीजन से पूर्व यात्री स्थाई शौचालय का उपयोग कर सके। नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के द्वारा विभिन्न योजनाओं में खर्च की गई धनराशि की प्रस्तुत रिर्पोट को कैश बुक के साथ परीक्षण करने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों को दिए। नगर पालिकाओं के द्वारा बिजली,पानी के बिल जल संस्थान को जमा नहीं करवायें जा रहें हैं। इस हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी बड़कोट चतर चौहान, पुरोला सोहन सैनी, ईओ सुशील कुरील, हयात सिंह रौतेला , प्यार सिंह , कुसुम राणा सहित अन्य निकाय के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे ၊