रिपोर्ट : भगवान सिंह
पौड़ी : भारत के राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज 75 वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है अजीत डोभाल के जन्मदिवस पर आज उनके पैतृक गांव घीड़ी में खुशी का माहौल है पौड़ी जनपद मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर घीड़ी गांव में अजीत डोभाल के जन्मदिन पर जश्न का माहौल है ၊ग्रामीण और परिवार के सदस्यों ने अजीत डोभाल के जन्मदिन पर उनकी दीर्घआयु की कामना ईश्वर से की है इस मौके पर गांव में उत्तराखण्ड के पारम्परिक मिष्ठान बनाकर ग्रामीणों को खिलाए गए, देश के सुरक्षा का जिम्मा सम्भाले अजीत डोभाल को इसी तरह से देश हित मे कार्य करते रहने और घुसपैठियो के मनसूबों पर पानी फेरते रहने के लिए ये कामना भी ईश्वर से की गई ग्रामीणों को खुशी है कि अजीत आज भी अपने गांव को याद रखते हैं और मौका मिलते ही गांव चले आते है हाल ही में पिछले वर्ष अजीत कुलदेवी की पूजा में गांव चले आये थे इससे पहले वे वर्ष 2014 में कुलदेवी की वार्षिक पूजा में पहुंचे थे हर बार समय मिलने पर ग्रामीणों का हाल चाल जाने अजीत गांव का रुख अवश्य करते हैं जिस पर उनके अच्छे स्वभाव की तारीफे ग्रामीण स्वयं करते हैं।
यशोदा (अजीत डोभाल की बहु )