उत्तरकाशी
वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : जिला जज/अध्यक्ष कौशल किशोर शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सुश्री दुर्गा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संस्कृत महाविद्यालय उजेली में संकल्प- नशा मुक्त देवभूमि के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में सचिव द्वारा उपस्थित अध्यापको एवं छात्रो को नशे से दूर रहने एवं नशे दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उपस्थित छात्रों को नशे से सम्बन्धित एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के सम्बन्ध में दण्ड प्राविधान के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित अध्यापको को यह बताया गया कि विद्यालय में शिक्षा ले रहे छात्रों की गतिविधियों पर ध्यान दें ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
शिविर में नशा मुक्त अभियान के प्रचार पम्पलेटो को छात्रों के मध्य वितरित किया गया। शिविर के दौरान उपस्थित सभी अध्यापकगणों, एवं छात्र-छात्राओं को संकल्प नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थो का सेवन नही करने के साथ ही दूसरों को भी नशा करने से रोककर नशे की लत को समाप्त कर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने की शपथ दिलायी गयी।
शिविर में संस्कृत महाविद्यालय उजेली प्रधानाचार्य मैधली प्रसाद डंगवाल, ज्योतिषाचार्य जगदीश प्रसाद उनियालय, साहित्याचार्य द्वारिका प्रसाद नौटियाल अध्यापक भगवती प्रसाद इत्यादि प्रवक्तागण तथा लगभग 90 छात्र एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।


