भगवान सिंह
पौड़ी :पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक के चौली गांव की महिला पर भालू ने उस पर हमला कर दिया जब महिला घास लेने जंगल गई थी भालू का हमला होता देख अन्य घास लेने गई साथी महिलाओं के हंगामा करने के बाद भालू वहां से भाग गया लेकिन भालू के हमले से महिला घायल हो गई ग्रामीणों के द्वारा महिला को पाबौ अस्पताल में भेजा गया जहां इस वक्त महिला का उपचार चल रहा है फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन भालू के हमले से महिला दहशत में है महिला का नाम दीपा देवी धर्मपत्नी रंजीत सिंह ।


